#3 ये WWE के साथ कई बार काम कर चुके हैं
2007 में ये एमवीपी के खिलाफ एक मैच का हिस्सा बने थे। इस बात को हम सब जानते हैं कि WWE अपने रेसलर्स को कई बार ऐसे किरदारों में पेश करती है जो उन्हें रेसलिंग रिंग और फैंस का अनुभव करने का एक मौका प्रदान करता है। 2007 में WWE के साथ काम करते हुए इन्हें ये मौका मिला था।
ऐसा नहीं है कि ये उसके बाद WWE में नजर नहीं आए। ये 2015 में भी रिंग में नजर आए थे और उस समय ब्रोडस क्ले ने इन्हें हराया था। WWE टीवी एवं रिंग से दूर होने के बाद भी ये मेहनत करते रहे और आखिरकार कंपनी ने इनके हुनर को जाना और इन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया।
Edited by मयंक मेहता