#2 ये और टॉमैसो सिएम्पा एक साथ काम करते रहे हैं
कंपनी का हिस्सा बनने से पहले भी ये दोनों एक साथ काम करते थे और चूँकि इनके बीच इतनी जुगलबंदी है तो उसको भुनाने के प्रयास में WWE ने फैंस को एक ऐसा मैच और ऐसी अद्भुत कहानी दिखाई जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। ये दोनों अब टैग टीम के तौर पर काम नहीं करते हैं।
रिंग में ये टैग टीम भले ही ना नजर आती हो, पर रिंग के बाहर ये एक टैग टीम के तौर पर ही काम करते हैं। इन्होंने एक लिप सिंक बैटल में भाग लिया था जो फैंस को बेहद पसंद आया था। ऐसे ही इन्हें और टॉमैसो सिएम्पा को एक बेहतरीन टैग टीम नहीं कहा जाता है। ये रिंग में एक्शन से धमाल मचा देते हैं।
Edited by मयंक मेहता