#1 डेव मेल्त्जर से दो बार 5 स्टार मैच प्राप्त कर चुके हैं
वैसे कई फैंस हैं जो अब भी टॉमैसो सिएम्पा और इनके बीच की लड़ाई को सबसे अच्छा मानते हैं। अगर रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्त्जर की बात करें तो उन्होंने 6 साल के बाद किसी WWE लड़ाई को 5 स्टार रेटिंग दी थी। वो इनके और एंड्राडे के बीच में NXT चैंपियनशिप के लिए 2018 में NXT Takeover: Philadephia के दौरान हुए मैच को ये रेटिंग देने से खुद को रोक नहीं पाए।
इसी मैच के अंत में टॉमैसो सिएम्पा ने वापसी की और इनके साथ फिर से एक लड़ाई की शुरुआत की। इस लड़ाई को WrestleMania से पूर्व में हुए NXT Takeover: New Orleans के दौरान हुए मैच के द्वारा खत्म किया गया और इस मैच को भी डेव की तरफ से 5 स्टार प्राप्त हुए थे।
Edited by मयंक मेहता