#4 ये बचपन से ही रेसलिंग कर रही हैं
किसी भी चीज को करने के प्रति आपका समर्पण हो तो आप उसमें निखरते ही हैं और शायना इसका एक जीता जागता प्रमाण हैं। बचपन के दिनों से ही रेसलिंग को पसंद करने वाली शायना ने समय के साथ रेसलिंग भी की। एक बच्चे को रेसलिंग के प्रति इतना फोकस देखकर इनके माता पिता ने भी इनका उत्साहवर्धन किया।
ये कॉलेज में भी ऐसे लोगों के साथ रहती थीं जिन्हें रेसलिंग पसंद थी और जब ये रेसलिंग या मिक्स मार्शल आर्ट्स का हिस्सा थीं तो भी ये रेसलिंग को देखती थीं और अपनी साथियों को दिखाती थीं। इनमें से एक पूर्व Raw विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी भी हैं जो इस समय रिंग से दूर हैं और उनकी वापसी के बारे में कोई समय निर्धारित नहीं है।
Edited by मयंक मेहता