#3 इन्होंने कॉलेज में पादरी बनने वाले कोर्स को किया है
ये सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन मिडअमेरिका नाजरें यूनिवर्सिटी में अपने समय के दौरान इन्होंने धर्म की पढाई की और ये उस समय एक पादरी बनना चाहती थीं। ऐसा लगता है कि उस पढाई के दौरान उन्हें आंतरिक ज्ञान हुआ कि ये कदम उनके लिए नहीं है और उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए।
रिंग के प्रति फोकस रहने वालीं शायना ने अपनी पढाई के बाद रेसलिंग पर दोबारा फोकस किया और वो पहले मिक्स मार्शल आर्ट्स और फिर रेसलिंग का हिस्सा बनीं। ये देखने वाली बात होगी कि वो आनेवाले समय में क्या किसी ऐसे किरदार को करती हैं जिसमें उनकी कॉलेज की पढाई को दर्शाया जा सके।
Edited by मयंक मेहता