#1 ये रोलर डर्बी टीम को ट्रेन करती हैं
शायना रोलर डर्बी कि एक टीम सीओक्स फाल्स रोलर डॉल्ज को ट्रेनिंग देती हैं जिसके लिए इन्हें कोई मेहनताना नहीं मिलता है। अगर इन्हें उसके लिए मेहनताना मिले तो वो सालाना $40,000 रुपए सिर्फ इस ट्रेनिंग से ही कमा सकती हैं। इसमें WWE के द्वारा की जानेवाली पेमेंट शामिल नहीं है।
ये एक महंगा खेल है जिसमें शुरूआती चीज ही $59 से प्राप्त होती है। इस खेल का यूएस में काफी नाम है लेकिन शायना अपने WWE में काम और अपनी छवि के बीच में अन्य गुणों और कामों को शामिल नहीं होने देती हैं। इसलिए इनके बारे में कई बातें आज भी लोगों को नहीं मालूम हैं।
Edited by मयंक मेहता