#2. ब्रे वायट 2016 में फेस टर्न लेने वाले थे
2016 की शुरुआत में ब्रे वायट और रोमन रेंस एक जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि ब्रे वायट फेसटर्न करने वाले थे। लेकिन उन्होंने इस स्टोरीलाइन के दौरान एक बेबीफेस की तरह एक्टिंग करना शुरू कर दिया।
पहले कुछ हफ्ते यह स्टोरीलाइन काफी शानदार लग रही थी। अगर WWE इस स्टोरीलाइन को जारी रखता तो यह एक दिलचस्प स्टोरी हो सकती थी।
दुर्भाग्य से उसी दौरान ब्रे वायट को चोट लगी। उन्होंने एक महीने बाद वापसी की और उस समय तक स्टोरीलाइन बदल चुकी थी। उस दौरान वायट फैमिली और द न्यू डे आमने-सामने थे, जहाँ वायट फैमिली ने हील के रूप में काम किया।
#1. ब्रे वायट अपने कैरेक्टर को खुद बनाते हैं
ब्रे वायट के ज्यादातर नए कैरेक्टर वह खुद ही बनाते हैं। आमतौर पर WWE क्रिएटिव डिपार्टमेंट और कंपनी में नए कैरेक्टर के निर्माण के बारे में बहुत सख्त है। हालाँकि, यह एक ऐसा नियम है जो ब्रे वायट पर लागू नहीं होता है।
ब्रे वायट का कल्ट-लीडर वाला कैरेक्टर भी खुद ही बनाया था। कल्ट-लीडर कैरेक्टर चार्ल्स मैनसन, वेलॉन मर्सी और मैक्स कैडी जैसे सुपरस्टार्स का मिश्रण था। यहां तक कि 'द फीन्ड' कैरेक्टर को बनाने में भी ब्रे वायट का महत्वपूर्ण योगदान है।
WWE भी उनके द्वारा बनाए गए ज्यादातर कैरेक्टर्स का सम्मान करता है और उसे फैंस के सामने प्रस्तुत करता है।