ये वाकई काबिले तारीफ है कि दो लगातार मनडे नाइट रॉ हुए और WWE में उत्साह का कारण बना हुआ है। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों ही WWE से बाहर हैं। जॉन सीना ने कुछ कारणों से टीवी से ब्रेक लिया है वहीं रैंडी ऑर्टन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। WWE की क्रिएटिव टीम को अच्छी स्टोरीज़ डिलीवर करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। रोमन रेंस WWE में सबसे ऊंचे पायदान की ओर बढ़ रहे हैं। चाहे कोई भी कारण हो, फैन्स को टीवी के 3-4 घंटे ज्यादा अच्छे देखने को मिल रहे हैं। क्या इसका ये मतलब निकाला जाए कि आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। जॉन सीना दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ही वापसी करेंगे। रैंडी ऑर्टन जो कि अपनी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं वो भी WWE में 4 से 6 महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे। पिछले कुछ हफ्तों से WWE फैन्स और रेसलिंग मीडिया कंपनी की प्रोग्रामिंग मे बदलाव की वकालत कर रही है। और उन्होंने स्टोरीलाइन इजाद कर ली है। अब ऐसा लग रहा है कि वो फॉर्मूला काम करने लगा है। जैसा अनुमान लगाया जा रहा था वैसा ही रिजल्ट सामने आ रहा है। प्रोफेशनल बॉक्सिंग की धाक पहले जैसे थी, अब धीरे-धीरे उसकी साख में गिरावट आती जा रही है। विंस मैकमैहन मौजूदा स्टोरीलाइन से ज्यादा खुश नहीं हैं। वो WWE को फिर से तराशना चाहते हैं। जो कि पुराने फैन्स को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया है। लेकिन पिछले दो हफ्तों में WWE में जो भी हुआ, उसमें कुछ पॉजीटिव साइन जरूर देख सकते हैं। 5 कारण देखते हैं जिनकी वजह से WWE में प्रोग्रामिंग अच्छे से काम करने लग रही है।
#1 दूसरे चैंपियन बनाने की तैयारी
WWE का आखिरी पे-पर-व्यू इवेंट हैल इन ए सैल में एक कहानी बताई गई थी। अंडरटेकर और ब्रॉक लेसनर के बड़े मैच को काफी बढ़ावा दिया गया था। इसे एलबर्टो डेल रियो की वापसी और जॉन सीना की छुट्टी के रूप में देखा जाता है। कंपनी ने जॉन सीना के बारे में किसी भी तरह की बात नहीं की है। उनके कुछ करीबियों ने बताया है कि अब उनके लिए बदलाव का समय आ गया है। सीना WWE के बहुत बड़े हिस्से हैं, लेकिन WWE में अब एक नया चैंपियन आ गया है। हम रोमन रेंस की बात कर रहे हैं। उन्हें अभी तक WWE टाइटल नहीं मिला है। सैथ रॉलिन्स अभी कंपनी के चैंपियन हैं। चैंपियन में बदलाव होने में कुछ समय ही लगता है। रोमन को चैंपियन बनाने की कोशिशें 1980 के दशक की यादें ताजा हो गई है जब हल्क होगन ने विंस मैकमैहन से बादशाहत छीनी थी। समाओन सुपरस्टार विंस मैहमैहन के चहेते हैं। कंपनी 2016 में रोमन रेंस के लिए क्या प्लान करती है ये देखने वाली बात होगी। इस रेस में सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज भी शामिल हैं। दर्शकों के लिए ये काफी अच्छा रहने वाला है।
#2 अथॉरिटी की कमी
अथॉरिटी के द्वारा WWE को चलाने के आइडिया से सभी पूरी तरह से वाकिफ हैं। और ये काफी समय के लिए अच्छी स्टोरीलाइन है। हम सभी जानते हैं कि अच्छी चीजों का भी अंत आता है। अभी पुरानी स्टोरी थोड़ी बोरिंग है, जिसका कोई खासा मतलब नहीं बन रहा है। सैथ रॉलिन्स ने काफी अच्छा काम किया है। अभी वो कंपनी से सबसे अच्छे परफॉर्मर हैं। समस्या ये कि किस तरह की अथॉरिटी की साख में कमी आती जा रही है। एक स्टोरी लाइन या प्रोग्राम ऐसा होना चाहिए जिसमें ट्रीपल एच और स्टैफनी मैकमैहन मौजूदा चैंपियन के साथ हों या सैथ रॉलिन्स से बैल्ट हारने के बाद उनका सामना करें। दूसरी संभावना ये है कि स्टैफनी और ट्रीपल एच एक दूसरे पर ही बरसने लगे, जिससे कि दोनों में दूरियां बन जाए। स्टैफनी औऱ ट्रीपल एच के झगड़े से रैंकिंग को काफी फायदा मिल सकता है। अभी मैकमैहन्स, सैथ रॉलिन्स के अलावा कोई और नहीं है। ना ही केन, ना ही जेजे सिक्योरिटी और ना ही विंस मैकमैहन की दखलअंदाजी। अगर विंस मैकमैहन मनडे नाइट रॉ में आते हैं तो वो टीवी पर देखने के लिहाज से काफी अच्छा होगा। लेकिन अभी कोई बड़ा आकर्षण का केंद्र नहीं है। जिसे फैन्स अपनाने के लिए तैयार हैं। सैथ रॉलिन्स को थोड़ा समय और चाहिए, वो अगले चार से पांच सैगमेंट में शामिल नहीं होना चाहेंगे।
#3 ब्रे वायट
अगर WWE रोस्टर में किसी परफॉर्मर को कम आंका गया है तो वो हैं ब्रे वायट। उनकी रिंग और माइक पर प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। ब्रे वायट के बारे में जो चीज सबसे ज्यादा अच्छी है वो ये है कि उन्हें किसी टाइटल की जरूरत नहीं है। जब ब्रे तय करते हैं कि अगला शिकार कौन होगा तो फैन्स को भी नहीं पता होता कि वो रिंग में क्या करने वाले हैं और उनका अगला मूव क्या होगा। जब भी आप ब्रे वायट को देखते हैं उनमें रेवन, केविन सुलिवन और जेम्स मिचेल तीनों की परछाई दिखती है। प्रोफेशनल रेसलिंग से भयावह कैरेक्टर दूर होता चला गया है। प्रोफेशनल लेवल पर ये सब स्क्रिपटिड नजर आता है। चाहे वो स्क्रिप्टिड हो या नहीं। प्रोफेशनल रेसलिंग की डार्क साइड का फैन्स पर खासा प्रभाव पड़ा है। किसी अनजाने का डर और उत्साह, हैलोवीन के बारे में सोचना। लोगों इस बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि लार्जर दैन लाइफ का कैरेक्टर निभाने वाले क्या करते हैं। केविन सुलीवन को इसमें महारत हासिल थी। रेवन अपने फ्लॉक से ECW में इसे दूसरे स्तर तक लेकर गए। रिंग में वायट की काबिलियत काफी अच्छी रही। उन्हें कुछ भी साबित करने के लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है जब तक वो क्राउड को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में ज्यादा डायनामिक और बेहतर परफॉर्मर्स की जरूरत है।
#4 एक जबरदस्त टैग टीम डिवीज़न
अगर आपने गौर किया हो तो ये पाया होगा कि WWE डीवाज़ डीविजन एक मजबूत कंपोनेंट बनाने की कोई भी कोशिश नहीं कर रहा है। लेकिन बबा रे और डीवॉन डडली के अलावा जिम्मी और जे उसोज़ की वापसी ने टैग टीम डिवीज़न को काफी प्रभावी बना दिया है। मौजूदा समय में न्यू डे चैंपियन हैं। अभी कुछ और टीमें ऐसी हैं जो न्यू डे को टाइटल के लिए बिना किसी फैटल फोर वे और 6 मैन टैग मैचों केनटक्कर दे सकती हैं। टैग टीम WWE/WWF में कई दशकों से चर्चित इवेंट रहा है। 1980, 1990 के दशक में टैग टीम मैच एरिना और पे-पर-व्यू में काफी सुर्खियां बटोरते थे। ये ट्रेंड फिर से बढ़ने लगा है। शीमस वो शख्स हैं जिनके पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस है। उन्हें बुक करने के लिए क्या किया जा सकता है। वो और वेड बैरेट एक जबरदस्त टीम बनाते हैं। वो वैसी की टीम है जैसी डीविजन को कंपीटिशन के लिए चाहिए।
#5 चीजों का सिंपल रखा जाए
WWE हैल इन ए सैल की सबसे अच्छी बात ये थी कि उसने मैच अच्छे से प्लान किए हुए थे जो कि काफी समय के लिए चले और जिसमे रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया हुआ था। शायद ये काफी समय से दिक्कत रही हो। स्टैफनी मैकमैहन और ट्रीपल एच रॉ, स्मैकडाउन और सभी प्रोग्राम्स में अपना इनपुट दे रहे थे। लेकिन शायद वो कुछ ज्यादा ही सोच जाते हैं। रेसलिंग के मेन आइडिया की वजह से प्रोडक्ट पहले से काफी अच्छा होता जा रहा है, जिसकी वजह है बेसिक सिद्धांत कि एक हीरो, एक विलेन और बहुत सारा ड्रामा हो। रेसलिंग से उम्मीद की जाती है कि वो एक कहानी दिखाए,जिसकी शुरुआत, इंटरवेल और अच्छा अंत हो। टाइटल के लिए कोई दावेदार और चैंपियन बनने के लिए अच्छा रोड होना चाहिए। रोमन रेंस और ब्रे वायट के लिए ये चीजें दिखती हैं। रेसलिंग कोई रॉकेट साइंस नहीं है। लोग अच्छी परफॉर्मेंस देखने के लिए ही 10 डॉलर से ज्यादा खर्च कर एरिना में आते हैं। मैच मजेदार और एंटरटेनिंग होने चाहिए। जितना हो सके चीजों को साधारण रखना चाहिए, जिससे एरिना में लोगों को ज्यादा से ज्याद आकर्षित किया जा सके। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- विजय शर्मा