5 चीज़ें जो WWE ने सही की हैं

#2 अथॉरिटी की कमी

youtube-cover

अथॉरिटी के द्वारा WWE को चलाने के आइडिया से सभी पूरी तरह से वाकिफ हैं। और ये काफी समय के लिए अच्छी स्टोरीलाइन है। हम सभी जानते हैं कि अच्छी चीजों का भी अंत आता है। अभी पुरानी स्टोरी थोड़ी बोरिंग है, जिसका कोई खासा मतलब नहीं बन रहा है। सैथ रॉलिन्स ने काफी अच्छा काम किया है। अभी वो कंपनी से सबसे अच्छे परफॉर्मर हैं। समस्या ये कि किस तरह की अथॉरिटी की साख में कमी आती जा रही है। एक स्टोरी लाइन या प्रोग्राम ऐसा होना चाहिए जिसमें ट्रीपल एच और स्टैफनी मैकमैहन मौजूदा चैंपियन के साथ हों या सैथ रॉलिन्स से बैल्ट हारने के बाद उनका सामना करें। दूसरी संभावना ये है कि स्टैफनी और ट्रीपल एच एक दूसरे पर ही बरसने लगे, जिससे कि दोनों में दूरियां बन जाए। स्टैफनी औऱ ट्रीपल एच के झगड़े से रैंकिंग को काफी फायदा मिल सकता है। अभी मैकमैहन्स, सैथ रॉलिन्स के अलावा कोई और नहीं है। ना ही केन, ना ही जेजे सिक्योरिटी और ना ही विंस मैकमैहन की दखलअंदाजी। अगर विंस मैकमैहन मनडे नाइट रॉ में आते हैं तो वो टीवी पर देखने के लिहाज से काफी अच्छा होगा। लेकिन अभी कोई बड़ा आकर्षण का केंद्र नहीं है। जिसे फैन्स अपनाने के लिए तैयार हैं। सैथ रॉलिन्स को थोड़ा समय और चाहिए, वो अगले चार से पांच सैगमेंट में शामिल नहीं होना चाहेंगे।