5 चीज़ें जो WWE ने सही की हैं

#3 ब्रे वायट

youtube-cover

अगर WWE रोस्टर में किसी परफॉर्मर को कम आंका गया है तो वो हैं ब्रे वायट। उनकी रिंग और माइक पर प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। ब्रे वायट के बारे में जो चीज सबसे ज्यादा अच्छी है वो ये है कि उन्हें किसी टाइटल की जरूरत नहीं है। जब ब्रे तय करते हैं कि अगला शिकार कौन होगा तो फैन्स को भी नहीं पता होता कि वो रिंग में क्या करने वाले हैं और उनका अगला मूव क्या होगा। जब भी आप ब्रे वायट को देखते हैं उनमें रेवन, केविन सुलिवन और जेम्स मिचेल तीनों की परछाई दिखती है। प्रोफेशनल रेसलिंग से भयावह कैरेक्टर दूर होता चला गया है। प्रोफेशनल लेवल पर ये सब स्क्रिपटिड नजर आता है। चाहे वो स्क्रिप्टिड हो या नहीं। प्रोफेशनल रेसलिंग की डार्क साइड का फैन्स पर खासा प्रभाव पड़ा है। किसी अनजाने का डर और उत्साह, हैलोवीन के बारे में सोचना। लोगों इस बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि लार्जर दैन लाइफ का कैरेक्टर निभाने वाले क्या करते हैं। केविन सुलीवन को इसमें महारत हासिल थी। रेवन अपने फ्लॉक से ECW में इसे दूसरे स्तर तक लेकर गए। रिंग में वायट की काबिलियत काफी अच्छी रही। उन्हें कुछ भी साबित करने के लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है जब तक वो क्राउड को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में ज्यादा डायनामिक और बेहतर परफॉर्मर्स की जरूरत है।

App download animated image Get the free App now