#4 एक जबरदस्त टैग टीम डिवीज़न
अगर आपने गौर किया हो तो ये पाया होगा कि WWE डीवाज़ डीविजन एक मजबूत कंपोनेंट बनाने की कोई भी कोशिश नहीं कर रहा है। लेकिन बबा रे और डीवॉन डडली के अलावा जिम्मी और जे उसोज़ की वापसी ने टैग टीम डिवीज़न को काफी प्रभावी बना दिया है। मौजूदा समय में न्यू डे चैंपियन हैं। अभी कुछ और टीमें ऐसी हैं जो न्यू डे को टाइटल के लिए बिना किसी फैटल फोर वे और 6 मैन टैग मैचों केनटक्कर दे सकती हैं। टैग टीम WWE/WWF में कई दशकों से चर्चित इवेंट रहा है। 1980, 1990 के दशक में टैग टीम मैच एरिना और पे-पर-व्यू में काफी सुर्खियां बटोरते थे। ये ट्रेंड फिर से बढ़ने लगा है। शीमस वो शख्स हैं जिनके पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस है। उन्हें बुक करने के लिए क्या किया जा सकता है। वो और वेड बैरेट एक जबरदस्त टीम बनाते हैं। वो वैसी की टीम है जैसी डीविजन को कंपीटिशन के लिए चाहिए।