#5 चीजों का सिंपल रखा जाए
WWE हैल इन ए सैल की सबसे अच्छी बात ये थी कि उसने मैच अच्छे से प्लान किए हुए थे जो कि काफी समय के लिए चले और जिसमे रेसलिंग पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया हुआ था। शायद ये काफी समय से दिक्कत रही हो। स्टैफनी मैकमैहन और ट्रीपल एच रॉ, स्मैकडाउन और सभी प्रोग्राम्स में अपना इनपुट दे रहे थे। लेकिन शायद वो कुछ ज्यादा ही सोच जाते हैं। रेसलिंग के मेन आइडिया की वजह से प्रोडक्ट पहले से काफी अच्छा होता जा रहा है, जिसकी वजह है बेसिक सिद्धांत कि एक हीरो, एक विलेन और बहुत सारा ड्रामा हो। रेसलिंग से उम्मीद की जाती है कि वो एक कहानी दिखाए,जिसकी शुरुआत, इंटरवेल और अच्छा अंत हो। टाइटल के लिए कोई दावेदार और चैंपियन बनने के लिए अच्छा रोड होना चाहिए। रोमन रेंस और ब्रे वायट के लिए ये चीजें दिखती हैं। रेसलिंग कोई रॉकेट साइंस नहीं है। लोग अच्छी परफॉर्मेंस देखने के लिए ही 10 डॉलर से ज्यादा खर्च कर एरिना में आते हैं। मैच मजेदार और एंटरटेनिंग होने चाहिए। जितना हो सके चीजों को साधारण रखना चाहिए, जिससे एरिना में लोगों को ज्यादा से ज्याद आकर्षित किया जा सके। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- विजय शर्मा