#4 एंजेल गार्जा, एंड्राडे को धोखा देंगे
एंड्राडे चोटिल हैं और रेसलमेनिया में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ होने वाले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शायद ही हिस्सा ले पाएंगे। एंड्राडे और एंजेल गार्जा की जोड़ी काफी अच्छी है लेकिन एंड्राडे के चोटिल होने के कारण WWE उन्हें इस मैच से बाहर करने का कोई रास्ता खोज सकती है।
संभावना है कि इस हफ्ते रॉ में एंजेल गार्जा, एंड्राडे पर हमला कर उन्हें धोखा देंगे और इसके बाद वह रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए किसी और सुपरस्टार को अपना पार्टनर चुन सकते हैं।
#3 वैल्वेटीन ड्रीम, बॉबी फिश को हराएंगे
आपको बता दें वैल्वेटीन ड्रीम NXT चैंपियनशिप के नए चैलेंजर हैं और NXT चैंपियन एडम कोल ने साफ़ कर दिया है कि द अनडिस्प्यूटेड एरा उनसे बदला देगी और बॉबी फिश वह पहले सुपरस्टार हैं जिनके साथ ड्रीम का मुकाबला होने जा रहा है। अब जबकि इस हफ्ते NXT में वैल्वेटीन ड्रीम का मुकाबला द अनडिस्प्यूटेड एरा के बॉबी फिश से होने जा रहा है, उम्मीद है कि इस मैच में ड्रीम उन्हें आसानी से हरा देंगे।
Published 30 Mar 2020, 12:37 IST