रिडल WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए बॉबी लैश्ले को चुनौती दें
पिछले हफ्ते RAW में बॉबी लैश्ले, जैफ हार्डी और रिडल के बीच झड़प देखने को मिली। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिडल अब WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लैश्ले को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
इस हफ्ते रिडल, लैश्ले को उनके टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं। वहीं जैफ हार्डी भी इसी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, इसलिए संभावनाएं ये भी हैं कि रिडल और हार्डी टीम भी बना सकते हैं।
Edited by Aakanksha