रेचल गोंजालेज़, रिया रिप्ली पर अटैक कर बड़े मैच के होने के संकेत दें
रेचल गोजालेज़ NXT विमेंस डिविजन की सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से हैं और दोनों के बीच कई यादगार मैच लड़े जा चुके हैं। पिछले हफ्ते रेचल ने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून को हराकर दिखाया था कि वो क्या करने में सक्षम हैं।
मैच के बाद रिया रिप्ली, एम्बर मून के बचाव में उतरी थीं। इस हफ्ते गोजालेज़ को रिप्ली पर अटैक कर एक धमाकेदार फ्यूड की नींव रखनी चाहिए।
Edited by Aakanksha