पैट मैकेफी, पीट डन को NXT चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने में मदद करें
WWE NXT ने पुष्टि कर दी है कि इस हफ्ते फिन बैलर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए पीट डन और काइल ओ'राइली के बीच मैच लड़ा जाएगा। डेमियन प्रीस्ट और कैरियन क्रॉस भी इस एंगल में शामिल हैं। क्रॉस इस हफ्ते नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में दखल दे सकते हैं, लेकिन WWE को इस एंगल को बाद के लिए बचाकर रखना चाहिए।
इसके बजाय पैट मैकेफी को पीट डन को इस हफ्ते जीत दिलाने में मदद करनी चाहिए। इससे ओ'राइली और मैकेफी के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है।
Edited by Aakanksha