रोमन रेंस की केविन ओवेंस को धमकी
रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी समय बीतने के साथ और भी दिलचस्प बनती जा रही है। SmackDown में अगले हफ्ते एक बार फिर जे उसो और ओवेंस की झड़प होनी चाहिए, जिसमें ओवेंस अपनी बेहतरी के लिए उसो की खूब पिटाई करें।
इस सैगमेंट के बाद रोमन रेंस, ओवेंस के परिवार के संबंध में धमकी दे सकते हैं। वैसे भी KO को अपने परिवार से बहुत लगाव है, इसलिए ये एंगल इस स्टोरीलाइन को ज्यादा दिलचस्प बना सकता है।
Edited by Aakanksha