5 चीजें जो WWE Draft 2020 में जरूर होनी चाहिए 

Enter caption

जिनकी राइवलरी चल रही है उन्हें एक ही ब्रांड में रखना चाहिए

youtube-cover

WWE ड्राफ्ट तो होता है लेकिन बीच में वाइल्ड कार्ड, ब्रांड टू ब्रांड इनविटेशन जैसी चीजें पिछले कुछ सालों से आ रही है। कई सुपरस्टार्स के साथ ऐसा हुआ। पिछले साल तो ये ही चीज सबसे ज्यादा देखने को मिली थी। इस बार लेकिन ड्राफ्ट को WWE ने काफी सीरियस लेना चाहिए। WWE रॉ और WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार्स की राइवलरी इस ड्राफ्ट के बाद जारी नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर सैथ रॉलिंस रॉ में ही रहते हैं। WWE हैल इऩ ए सैल में ये उम्मीद जताई जा रही है कि मर्फी और सैथ ऱॉलिंस का मुकाबला होगा। तो इन दोनों सुपरस्टार्स को एक ही ब्रांड में रखना चाहिए। ना कि मर्फी को स्मैकडाउऩ में डाल देना चाहिए।

ड्राफ्ट में इस बार बहुत सुपरस्टार्स हैं। तो अगर एक ही ब्रांड की बीच फ्यूड होती है तो इससे फायदा होगा। वरना आगे जाकर फिर दिक्कत हो सकती है। समरस्लैम 2016 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जिसके बाद स्टोरीलाइन में भी दिक्कत आ गई थी। इस नियम को इस बार बदलना चाहिए और जिसकी राइवलरी जिसके साथ चल रही है उन्हें एक ही ब्रांड में रखना चाहिए।