ड्राफ्ट पूल में होना चाहिए सरप्राइज
पिछले साल WWE ने एक दिन पहले ड्राफ्ट पूल का ऐलान किया था। एक ग्रुप में 20 सुपरस्टार्स स्मैकडाउन के लिए और 30 सुपरस्टार्स रॉ के लिए इस पूल में थे। पिछले साल थोड़ा बहुत बदलाव पूल में दिखाई दिया था। ड्राफ्ट पूल का मतलब ये होता है कि फिर अगले दिन कोई सरप्राइज नहीं होता है। क्योंकि पहले ही सब कुछ पता चल जाता है। सोचिए अगर रॉयल रंबल से पहले सभी 30 सुपरस्टार्स के नाम बता दिए जाए तो फिर रॉयल रंबल मैच में मजा नहीं आएगा। कुछ ऐसा ही यहां भी है।इस बार ड्राफ्ट पूल में कोई ना कोई सरप्राइज फैंस को जरूर मिलना चाहिए।
Edited by PANKAJ