#3 ट्रिपल एच का किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट ना जीत पाना
आज के समय में रेसलर्स WWE में अपने किरदार में रहते हैं और सोशल मीडिया पर एक आम इंसान की तरह नजर आते हैं। हालाँकि आज से कुछ दशकों पहले तक ऐसा नहीं था। उस समय रेसलिंग का सिर्फ एक नियम था और वो केफेब (यानी किरदार) को भूलकर किसी भी काम को ना करना था।
हालाँकि 1996 में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, केविन नैश और स्कॉट हॉल ने इस नियम को तोड़ते हुए एक ऐसा काम किया जिसे फैंस आज "कर्टेन कॉल" के नाम से जानते हैं। उस समय पर एक हील और फेस सुपरस्टार का एक साथ दिखना सख्त मन था लेकिन इन रेसलर्स ने हजारों फैंस के सामने आकर एक दूसरे को गले लगा लिया था।
उस समय ट्रिपल एच और नैश विलन का काम कर रहे थे जबकि माइकल्स और हॉल फैंस के पसंदीदा रेसलर्स में से एक थे। इस इवेंट के बाद नैश और हॉल का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था और क्योंकि ये चारों अच्छे दोस्त थे, इन सभी ने आखिरी बार रिंग में एक दूसरे को गले लगाना चाहा। इस हादसे के बाद नैश और हॉल WCW में जा चुके थे जबकि माइकल्स WWE के चैंपियन थे। इस वजह से इस गलती की सारी सजा ट्रिपल एच को मिली। उस साल वह किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीतने वाले थे लेकिन रेसलिंग के नियमों को तोड़ने के कारण ये मौका "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन को मिला। अगर कर्टेन कॉल का हादसा ना हुआ होता तो शायद ऑस्टिन कभी इतने बड़े रेसलर नहीं बन पाते।