शील्ड की ऐसी 5 चीज़ें जिन्होने अभी की WWE को बदल डाला

डीन एम्ब्रोज़ काफी लंबे समय तक यूएस चैम्पियन रहे

क्या आपको सर्वाइवर सीरीज 2012 का मेन इवेंट याद है? जब सीएम पंक, जॉन सीना, रायबैक रिंग के अंदर लड़ रहे थे। तभी एरिना में तीन लोगों की एंट्री होती है। काले कपड़े पहने इन लोगों ने रायबैक और जॉन सीना पर हमला कर सनसनी फैला दी थी। जब तक WWE यूनिवर्स को कुछ समझ आता तब तक सीएम पंक मैच को अपने नाम पर चुके थे। सर्वाइवर सीरीज 2015 के आने तक ये WWE की मेन फोर्स बन गए हैं। हम नजर डालेंगे उन 5 चीजों पर, जो इस तिकड़ी के साथ हुई और जिसमें ये लोग शामिल रहे।

#5 सबसे लंबे समय तक यूएस चैंपियन

शील्ड के तीनों सदस्यों को WWE ने बराबर महत्व दिया। ये डीन एम्ब्रोज के यूएस चैंपियन बनने के साथ हुआ। डीन 351 दिनों तक यूएस चैंपियन रहे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये काफी अनोखा रिकॉर्ड हैं क्योंकि बहुत सारे सुपरस्टार्स कई बार यूएस चैंपियन रहे हैं। एम्ब्रोज तक काफी अच्छे हील थे। कोई किसी में इतना निवेश तभी करता है, जब उसे अच्छे रिटर्न की उम्मीद हो। एम्ब्रोज के काफी बड़ी तादाद में फॉलोअर हैं। ये WWE को काफी बड़े लेवल तक मदद करेगा। डीन आने वाले समय में औऱ ज्यादा पाने वाले हैं। और ये होकर ही रहेगा।

#4 बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाई

शील्ड ने यहाँ किसी को भी नहीं छोड़ा था

क्या आपको कोई आइडिया है कि कितने सुपरस्टार्स को शील्ड की तरफ से ट्रिपल पावर बॉम्बड़ मिला। रोस्टर के आधे से ज्यादा सुपरस्टार्स को ट्रिपल पावर बॉम्ब का सामना करना पड़ा। जिसमें जॉन सीना, रैंडी ऑर्टना, द रॉक और अंडरटेकर शामिल हैं। पहले तीन तो ठीक थे, लेकिन उन्होंने रॉक और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स को भी चित कर दिया था। 1 साल से भी कम अनुभव वाली इस तिकड़ी ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया था। कंपनी इनसे बेहतर मौका शील्ड को नहीं दे सकते थी। उन्हें मौका मिला और उन लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। शील्ड की तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे।

#3 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

सैथ काफी जल्दी फेमस हुए हैं

2014 में सैथ रॉलिन्स शील्ड से अलग हो गए और वो अथॉरिटी से जा मिले। सैथ के इस कदम से उनके करियर को बदलकर रख दिया। उसी साल उन्होंने मनी इन द बैंक का टाइटल अपने नाम किया। उसके बाद रेसलमेनिया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता। द शील्ड ने तीनों सदस्य WWE चैंपियन बन चुके हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE मैनेजमेंट को इन तीनों में भविष्य के लैजेंड नजर आ रहे हैं।

#2 शील्ड ने एवोल्यूशन से पावर छीनी

एवल्यूशन का राज भी शील्ड ने खत्म किया

2014 में WWE यूनिवर्स को 6 लोगों का टैग टीम मैच देखने को मिला। शील्ड और द एवोल्यूशन का पीपीवी पर 2 बार सामना हुआ। एक बार पे बैक और दूसरी बार एक्सट्रीम रूल्स पर। रेंडी ऑर्टन, ट्रीपल एच, बतिस्ता शील्ड के सामने टिक नहीं पाए। इन दोनों ही टीमों का अपना ही रणनीतिक महत्व है। जो टीम अच्छी थी, उसे ही जीत मिली।

#1 रोमन रेंस ने इतना सबकुछ कम समय में हासिल किया

रॉक के साथ रोमन रेन्स

बिग डॉग के नाम से मशहूर रोमन रेंस को पिछले 3-4 सालों में काफी सफलताएं मिली हैं। उन्होंने ऐसा कुछ हासिल किया है जो किसी को भी अचरज में डाल देगा। रोमन रेंस रॉयल रम्बल मैच जीत चुके हैं, रैसलमेनिया 31, रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया 33 को हैडलाइन कर चुके हैं। WWE रोमन रेंस को भविष्य का जॉन सीना बनाने में लगी है। रोमन रेंस की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने द अंडरटेकर को रिटायर किया है।