क्या आपको सर्वाइवर सीरीज 2012 का मेन इवेंट याद है? जब सीएम पंक, जॉन सीना, रायबैक रिंग के अंदर लड़ रहे थे। तभी एरिना में तीन लोगों की एंट्री होती है।
काले कपड़े पहने इन लोगों ने रायबैक और जॉन सीना पर हमला कर सनसनी फैला दी थी। जब तक WWE यूनिवर्स को कुछ समझ आता तब तक सीएम पंक मैच को अपने नाम पर चुके थे।
सर्वाइवर सीरीज 2015 के आने तक ये WWE की मेन फोर्स बन गए हैं। हम नजर डालेंगे उन 5 चीजों पर, जो इस तिकड़ी के साथ हुई और जिसमें ये लोग शामिल रहे।
#5 सबसे लंबे समय तक यूएस चैंपियन
1 / 5
NEXT
Published 04 Nov 2015, 08:12 IST