#4 बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाई
क्या आपको कोई आइडिया है कि कितने सुपरस्टार्स को शील्ड की तरफ से ट्रिपल पावर बॉम्बड़ मिला। रोस्टर के आधे से ज्यादा सुपरस्टार्स को ट्रिपल पावर बॉम्ब का सामना करना पड़ा। जिसमें जॉन सीना, रैंडी ऑर्टना, द रॉक और अंडरटेकर शामिल हैं। पहले तीन तो ठीक थे, लेकिन उन्होंने रॉक और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स को भी चित कर दिया था। 1 साल से भी कम अनुभव वाली इस तिकड़ी ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया था। कंपनी इनसे बेहतर मौका शील्ड को नहीं दे सकते थी। उन्हें मौका मिला और उन लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। शील्ड की तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे।
Edited by Staff Editor