#2 शील्ड ने एवोल्यूशन से पावर छीनी
2014 में WWE यूनिवर्स को 6 लोगों का टैग टीम मैच देखने को मिला। शील्ड और द एवोल्यूशन का पीपीवी पर 2 बार सामना हुआ। एक बार पे बैक और दूसरी बार एक्सट्रीम रूल्स पर। रेंडी ऑर्टन, ट्रीपल एच, बतिस्ता शील्ड के सामने टिक नहीं पाए। इन दोनों ही टीमों का अपना ही रणनीतिक महत्व है। जो टीम अच्छी थी, उसे ही जीत मिली।
Edited by Staff Editor