#1 रोमन रेंस ने इतना सबकुछ कम समय में हासिल किया
बिग डॉग के नाम से मशहूर रोमन रेंस को पिछले 3-4 सालों में काफी सफलताएं मिली हैं। उन्होंने ऐसा कुछ हासिल किया है जो किसी को भी अचरज में डाल देगा। रोमन रेंस रॉयल रम्बल मैच जीत चुके हैं, रैसलमेनिया 31, रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया 33 को हैडलाइन कर चुके हैं। WWE रोमन रेंस को भविष्य का जॉन सीना बनाने में लगी है। रोमन रेंस की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने द अंडरटेकर को रिटायर किया है।
Edited by Staff Editor