WWE सुपरस्टार्स द्वारा सीएम पंक के बार में बताई गई 5 दिलचस्प बातें

सीएम पंक को WWE से बाहर हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी WWE से उनकी यादें मिटाना काफी मुश्किल है। वहीं उनके फैंस अभी भी उनके आने की उम्मीद करते हैं, लेकिन उन्होंने UFC और ऑक्टागन को अपनी नई पसंद बना लिया है। दरअसल हम सभी जानते हैं कि WWE यूनिवर्स उनसे बेहद प्यार करती है। वैसे भी उनके साथी और प्रतियोगी सुपरस्टार्स उनके बारे में क्या सोचते हैं ये देखना होगा? इस आर्टिकल में हम उनके बारे में कई विचार और भावनाएं व्यक्त करेंगे। वहीं अगर आप सीएम पंक के फैन हैं, तो आप इन स्टोरी को शायद पढ़ना पसंद नहीं करेंगे।

Ad

1. पंक को लगता था कि जैरिको अनप्रोफेशनल हैं

youtube-cover
Ad

2010 में यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के बीच आमना सामना हुआ था, जहां जैरिको का हॉकी मैच देखने लायक था। जहां उस रात पंक, जैरिको ने टैग टीम बनाकर मॉरिसन और ऐज का सामना किया था, जिसमें कनाडा, जोकि जैरिको की होम टीम थी उसने जीत हासिल की। जैरिको और ऐज दोनों को ही हॉकी फैंस साथ में टैग टीम के तौर पर रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। वहीं पंक शायद पूरे मैच में जेरिको को टैग ना करे, क्योंकि उन्हें लगता है कि हॉकी गैम के अलावा रिंग में जैरिको शायद अनप्रोफेशनल हैं। बहरहाल बैकस्टेज पर जब जैरिको और पंक का आमना सामना होगा, तो चीजें शायद बिगड़ सकती है।

2. केविन ओवंस और सीएम पंक की एक बार टी-शर्ट के लिए लड़ाई हो चुकी है

youtube-cover
Ad

WWE रोस्टर में केविन ओवंस बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। वहीं उनकी पहचान है उनकी बॉडी शेप! केविन हमेशा से टी-शर्ट में लड़ने वाले रैसलर रहे हैं, जोकि कभी भी ट्रंक्स और सिंग्लेट में नजर नहीं आए। उनके और पंक के बीच लड़ाई रिंग ऑफ ऑनर के दिनों में हुई थी। ओवंस को रिंग ऑफ ऑनर की शुरुआत में सिंग्लेट पहनकर लड़ने के लिए कहा गया था। वहीं केविन ने एक बार पहनकर लड़ाई भी की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं इसे पहनकर कम्फरटेबल महसूस नहीं करता, मैं टी-शर्ट में ही बहतर महसूस करता हूं। ओवंस से कहा गया कि अगर वो टी-शर्ट में सहीं महसूस करते हैं तो वो उसे पहनकर लड़ सकते हैं। वहीं उसके बाद पंक ने इस बात को लेकर कमेंट किया, जब केविन ने कहा था कि उन्हें सिंग्लेट पहनकर काफी गर्मी सी महसूस होती है। दरअसल इसके बाद दोनों के बीच चीजे ठीक हो गई थी। हालांकी ये दोनों WWE में एक साथ कभी नजर नहीं आए। वहीं हो सकता है कि पंक और ओवंस के बीच ये प्रोगम बेहद खास हो सकता है।

3. लड़कियों द्वारा पंक को पसंद करने की वजह
youtube-cover

दरअसल सीएम पंक के लिए कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वो क्या हैं, किसी को लगता है कि वो शिकागो के हैं, कोई सोचता है कि वो कुकी मॉन्स्टर हैं। हालांकि उनका सबसे पॉपुलर नाम सामने निकलकर आया, जोकि सब उन्हें चिक मैगनेट बुलाया करते हैं। WWE के दौरान पंक ने कई विमेन सुपरस्टार्स को डेट किया है। जिसमें से बैथ फीनिक्स, लीटा और फिलहाल एक, जो अभी उनकी वाइफ एजे ली हैं। एक समय पर मारिया कनेलिस भी उनके साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं। इंटरव्यू के दौरान, कनेलिस ने पंक को विमेन इतना पसंद क्यो करती हैं इसका राज खोला था। उन्होंने बताया कि वो काफी ईमानदार और रिय़ल हैं, वो फेक नहीं है।

4. पंक ने सिर्फ एक ही बार ड्रिंक की है

ड्रिंक

दरअसल हम ब्रूस प्रिचार्ड और Wrestling Inc. को इस स्टोरी के लिए थैंक्स कहना चाहते हैं। आपको उनके पॉडकास्ट को एक बार देखना होगा, क्योंकि उनकी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की स्टोरी काफी दिलचस्पी होती हैं। पोडकास्ट के दौरान प्रिचार्ड ने सीएम पंक के बारे में एक एपिसोड में रीवील किया था कि पंक ने एक स्पेशल नाइट पर अपने लाइफस्टाइल को एक बार ब्रेक किया था। उन्होंने बताया था कि पंक अब ड्रिंक नहीं करते, ड्रग्स भी नहीं लेते, लेकिन उन्होंने हार्ले रेस के दौरान उसकी रिस्पेक्ट के लिए एक शॉट लिया था, ‘आपको पता है वो हार्ले ने मुझसे करवाया था’ एक शॉट लेने से तो मैं मर नहीं जाउंगा। मैंने सिर्फ हार्ले की रिस्पेक्ट की वजह से एक शॉट लिया था।’ और कोई भी वजह हो, लेकिन मुझे लगता है वो काफी कूल था और अपने बिजनेस के प्रति वो एक प्यार था।

5. हॉर्न्सवोगल से बात बंद करने का कारण

youtube-cover
Ad

इस स्टोरी में पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल ने खुलासा किया था कि वो दोनों एक समय पर काफी अच्छे दोस्त थे। अचानक से ही सीएम पंक ने उनसे बात करना बंद कर दिया था। दरअसल ऐसा क्यों हुआ? हमनें उनसे कई खास दोस्तों के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि हम दोनों के बीच काफी तनाव हो गए थे, जिसके बाद सीएम पंक ने बात करना बंद कर दिया था। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications