#4 अपने टीवी शेड्यूल को कम करें
साल 2002 में अपने डेब्यू से ऑर्टन एक फुल-टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन साल 2017 से उन्होंने लाइव इवेंट्स में आना काम कर दिया है। ऐसा लगता है कि WWE उन्हें टेलीविजन पर काफी ज्यादा दिखा रही है। जिंदर महल से लगातार तीन पीपीवी में मैच हारना? अच्छा नहीं है। शेन मैकमैहन के कहने पर केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ लड़ना? अच्छा नहीं है। यूएस टाइटल को जितने के 4 हफ़्तों बाद उसे खोना? फिर, अच्छा नहीं है।
Edited by Staff Editor