#3 एक नया फिनिशर
रैंडी ऑर्टन का फिनिशर RKO एक बेबीफेस के लिए अच्छा फिनिशर है लेकिन एक हील रैसलर के लिए नहीं। WWE जब भी किसी रैसलर का हील टर्न करवाती है तब उसके किरदार में थोड़ा बदलाव करती है। हालांकि साल 2013 और 2015 में ऑर्टन के आखिरी हील टर्न के दौरान RKO का इस्तेमाल करते थे और अब भी वो इसका इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि पंट किक के बैन होने के 6 साल बाद भी उन्होंने इसे रिप्लेस नहीं किया।
Edited by Staff Editor