#2 एक नए दल का निर्माण
सिर्फ 3 साल के बाद ही रैंडी ऑर्टन एवोल्यूशन दल में एक स्टूडेंट से लेकर एक टीचर बन गए थे। मौजूदा समय में काफी सारे ऐसे दल भी हैं जिनका अंत कभी नहीं होगा और WWE में 38 साल के ऑर्टन से अच्छा अनुभवी लीडर कौन हो सकता है। यदि WWE उस मार्ग पर जाने का फैसला करती है तो NXT ने काफी रैसलर हैं जो "द वाइपर" के साथ मिलकर एक दल का हिस्सा बन सकते है। एक हील तिकड़ी की बात करें तो ऑर्टन, टॉमासो सियाम्पा और लार्स सलिवन अच्छे साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor