Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन धीरे-धीरे ही सही, लेकिन शानदार तरीके से WWE में टॉप की जाते हुए दिख रहे हैं। रॉ रोस्टर के माध्यम से स्ट्रोमैन ने दिखा दिया है कि रॉयल की इस लड़ाई में उनके धीमा पड़ने के कोई संकेत नही हैं। शो के समाप्त होने पर हो सकता है कि संभवत एक बड़े विवाद में हाथापाई हो, स्ट्रोमन को हर व्यक्ति को रिंग में ठीक उसी तरह लेना होगा जैसे एक दशक पहले बिग शो ने स्मैकडाउन की वापसी के दौरान किया था। यह एक बेबीफेस के कदम की तरह लग सकता हैं, लेकिन जब तक आपने कोई जटिल या प्रभावशाली स्पॉट नही मारा हो तो इसे ठीक तरह से काम करना चाहिए। जो भी हो, 23 जनवरी को होने वाले रॉ के इस संस्करण में संभावना है कि कुछ ऐसा होगा जो याद करने लायक हो सकता हैं, लेकिन तब जब कंपनी के बुकिंम के मामले दृढ़ता से विचार करें।
Edited by Staff Editor