WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन ये खिताब उन्होंने वापसी के बाद हासिल किया है। रोमन रेंस ने पिछले साल कोविड 19 और अपनी सेहत के कारण WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 36) से नाम वापस लिया था। इसके बाद समरस्लैम (SummerSlam) के अंत में वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन पांच चीज़ों के बारे में जो रोमन रेंस ने वापसी के बाद हासिल की हैं।5- WWE में रोमन रेंस को पॉल हेमन की मदद मिलीScottyChrysForever33@ScottyStyles33Roman Reigns with Paul Heyman.#WWECrownJewel01:09 AM · Oct 22, 202141Roman Reigns with Paul Heyman.#WWECrownJewel https://t.co/pZunSEiaRNरोमन रेंस ने पिछली साल SummerSlam के दौरान वापसी की थी। तभी से साफ हो गया था कि रोमन रेंस अब हील किरदार करने वाले हैं। इसी के साथ रोमन रेंस को पॉल हेमन का साथ मिला, जो कंपनी के बेस्ट मैनेजर के रूप में जाने जाते हैं। पॉल हेमन ने अपनी सेवाएं ब्रॉक लैसनर को दी और उन्हें एक बड़ा रेसलर बनाया जबकि सीएम पंक के साथ भी नजर आ चुके हैं।WWE जानती थी कि रोमन रेंस को पॉल हेमन की जरूरत है और वो उन्होंने पूरी की। रोमन रेंस के लिए उनका रिटर्न किसी सपने से कम नहीं होगा क्योंकि पहले पॉल हेमन का साथ फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप।4- वापसी के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतनाLogesh@stLogeshWRECK EVERYONE AND LEAVE 💥HE'S DONE IT IN THE #Payback New UNIVERSAL CHAMPION #RomanReigns07:06 AM · Aug 31, 20204WRECK EVERYONE AND LEAVE 💥HE'S DONE IT IN THE #Payback New UNIVERSAL CHAMPION #RomanReigns https://t.co/6OCk8eqaoIरोमन रेंस को हमेशा से यूनिवर्सल चैंपियन बनना था क्योंकि लैसनर को हराकर जब उन्होंने खिताब जीता, उसके कुछ महीनों बाद ल्यूकीमिया के कारण टाइटल को छोड़ना पड़ा। SummerSlam में वापसी के बाद Payback पीपीवी में विंस मैकमैहन ने फीन्ड बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच बुक किया। इस मैच को रोमन रेंस ने जीता और यूनिवर्सल टाइटल को फिर से अपने नाम किया। बता दें कि रोमन रेंस ने पहली बार जब यूनिवर्सल टाइटल जीता था तब से वो हारे नहीं हैं।