रोमन रेंस पिछले हफ्तों के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आखिकार 19 मार्च को हुए एपिसोड में लैसनर ने वापसी की और आकर जिस तरह से उन्होंने रोमन रेंस को मारा, शायद ही बिग डॉग उसको भूल पाएंगे। रेंस के साथ जो कुछ भी हुआ, अब उनके ऊपर से सस्पेंशन हट जाना चाहिए। WWE को रैसलमेनिया में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच को प्रमोट करने के लिए कोई तो चाहिए। इसी बात पर आइए नजर डालते हैं 5 चीजों पर जो रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में कर सकते हैं।
# ओपन चैलेंज
इस हफ्ते रॉ में पूर्व आईसी चैंपियन लड़ने के मूड में होंगे। लैसनर की गैरमौजूदगी में रेंस एक कड़ा संदेश सबको देना चाहेंगे। वो रॉ में आकर ओपन चैलेंज का एलान कर सकते हैं। ऐसा मैच अगर रॉ में देखने को मिलता है, तो वो काफी छोटा होना चाहिए। रेंस कोे जीतने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। इससे रैसलमेनिया में जाने से पहले उन्हें काफी मदद मिलेगी। इससे एक बात और साबित हो जाएगी कि रेंस इतनी आसानी से नहीं गिरने वाले।
# कर्ट एंगल से जवाब मांगे
रोमन रेंस पिछले हफ्ते रिंह रो छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद कर्ट एंगल अपने साथ यूएस मार्शल को लेकर आए, जिन्होंने रेंस के हाथ बांध दिए थे। हालांकि रेंस की इसी बेबसी का फायदा ब्रॉक लैसनर ने उठाया था। इस हफ्ते रोमन रेंस आकर कर्ट एंगल को बुला सकते हैं और उनके ऊपर इल्जाम लगा सकते हैं। एंगल ने ही यह बात कही थी कि लैसनर को आने में देर हो सकती है, लेकिन लैसनर कुछ ही मिनटों बाद ही रिंग में आ गए थे। रेंस यहां तक कि एंगल की तुलना विंस मैकमैहन से भी कर सकते हैं। विंस ने उन्हें सच बोलने के कारण सस्पेंड कर दिया था और एंगल ने उनके बांध दिए, जिससे लैसनर का काम काफी आसान हो गया।
# रैसलमेनिया के लिए स्ट्रीट फाइट की मांग
ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस के ऊपर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। इस अटैक बाद रेंस रॉ में आकर लैसनर को रैसलमेनिया के लिए स्ट्रीट फाइट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 31 में हो चुका है, जहां इन दोनों ने ही एक एक्शन पैक मैच लड़ा था। WWE इस मैच में रोमांच को बढ़ाने के लिए इसमें एक नई शर्त को जोड़ सकती है। इससे इस मैच में फैंस की दिलचस्पी भी काफी बढ़ जाएगी।
# प्रोमो के जरिए लैसनर के ऊपर अटैक
रोमन रेंस काफी समय से ब्रॉक लैसनर के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने लैसनर के ऊफर इल्जाम लगाए कि वो रॉ में नहीं आते। इसके अलावा रेंस ने अपनी बातों को तर्कों के साथ साबित भी किया। लैसनर द्वारा किए गए अटैक से अब इन दोनों के बीच अब सिर्फ एक मैच नहीं रह जाएगा। इस हफ्ते लैसनर के आने के चांस काफी कम है। इससे रोमन रेंस एक बार फिर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। रोमन रेंस इस बार UFX कार्ड खेल सकते हैं और जितना हो सके लैसनर के ऊपर निशाना साधे।
# पॉल हेमन के ऊपर हमला
पॉल हेमन को रॉ के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। हालांकि इस बात के पूरे चांस है कि वो रॉ में नजर आ सकते हैं। हेमन अगर रिंग आते हैं, तो उनका सामना रेंस के साथ हो सकता है। इस सैगमेंट में रेंस अपना मैसेज लैसनर को देने के लिए उनके क्लाइंट पॉल हेमन के ऊपर ही हमला कर सकते हैं और अंत में उन्हें स्पीयर देकर बीस्ट को कड़ा संदेश दें। अगर ऐसा होता है तो लैसनर को रैसलमेनिया से पहले होने वाले आखिरी शो में आना ही पड़ेगा, जहां एक बार फिर लैसनर और रेंस का सामना हो सकता है।