WWE के इतिहास में एक सबसे शानदार पॉप शेन मैकमैहन को मिला जब उन्होंने WWE में सात साल बाद अपनी वापसी की। यह किस्सा आने वाले कई सालों तक दर्शक याद करेंगे क्योंकि यह एक ऐतिहासिक किस्सा साबित हुआ था।
वहीं कुछ लोग इसे रैसलमेनिया से पहले वाले हफ़्तों में बढ़ाये गए रोमांच के तौर पर याद रखेंगे और किस तरह से शेन मैकमैन को जॉन सीना की जगह लाया गया और शेन मैकमैन और अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया में कराया गया क्योंकि जॉन सीना उस दौरान चोटिल थे।
बदकिस्मती से यह स्टोरीलाइन ने दर्शकों को ज्यादा नहीं लुभाया जबकि इस मैच को एक हैल इन ए सेल घोषित किया गया था फिर भी यह बिल्ड अप कुछ ख़ास नहीं हुआ।
फिर भी शेन ने इस मैच में एक यादगार लम्हा दिया, जब वे पिंजरे के ऊपर से अंडरटेकर के ऊपर कूदने का प्रयास किया मगर वे अंडरटेकर के ऊपर कूद नहीं पाये क्योंकि अंडरटेकर अनाउंसर टेबल से हट गए थे और शेन टेबल पर पिंजरे से गिर पड़े थे।
खुशकिस्मती से शेन रैसलमेनिया में चोटिल नहीं हुए थे और फिर आगे जाकर वे स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के कमिश्नर बन गए। यह माना जाता है कि शेन की वापसी इसीलिये हुई थी क्योंकि कंपनी को कमी खल रही थी और एक गैप को भरने के लिए। शेन अंडरटेकर के मैच के लिए वापस आये थे।
लेकिन फिर शेन ने अपना दौर जारी रखा और कम्पनी में रुक गए और ऐसा लग रहा है कि वे जल्दी वापस नहीं जाने वाले हैं। जब वे चले गए थे तब उन्होंने कंपनी से लिए हुए ब्रेक में बहुत कुछ किया है। ये है पांच अहम चीजें जो शेन मैकमैन ने उस समय किया था जब वे WWE से बाहर थे
1-चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड के सीईओ बने
जिस वर्ष WWE और शेन के बीच स्प्लिट हुआ था, शेन ने अपना तजुर्बा डिजिटल मीडिया के फील्ड में इस्तमाल किया। वे चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जो ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करती हैं। यह कंपनी बोल्डर कोलोराडो में स्थित है। चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड का मकसद है कि केबल इंडस्ट्री में वैल्यू एडेड सर्विसेस देना, जिसमें ब्रॉडबैंड इंटरनेट, पे-पर-व्यू, दर्शकों के लिए वीडियो ऑन डिमांड सर्विसेज देना जो रहते हैं पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना में।