5 काम जो शेन मैकमैहन ने WWE से दूर रहने के बाद किए

china_broadband-lanczos3-1476727598-800

WWE के इतिहास में एक सबसे शानदार पॉप शेन मैकमैहन को मिला जब उन्होंने WWE में सात साल बाद अपनी वापसी की। यह किस्सा आने वाले कई सालों तक दर्शक याद करेंगे क्योंकि यह एक ऐतिहासिक किस्सा साबित हुआ था।

वहीं कुछ लोग इसे रैसलमेनिया से पहले वाले हफ़्तों में बढ़ाये गए रोमांच के तौर पर याद रखेंगे और किस तरह से शेन मैकमैन को जॉन सीना की जगह लाया गया और शेन मैकमैन और अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया में कराया गया क्योंकि जॉन सीना उस दौरान चोटिल थे।

बदकिस्मती से यह स्टोरीलाइन ने दर्शकों को ज्यादा नहीं लुभाया जबकि इस मैच को एक हैल इन ए सेल घोषित किया गया था फिर भी यह बिल्ड अप कुछ ख़ास नहीं हुआ।

फिर भी शेन ने इस मैच में एक यादगार लम्हा दिया, जब वे पिंजरे के ऊपर से अंडरटेकर के ऊपर कूदने का प्रयास किया मगर वे अंडरटेकर के ऊपर कूद नहीं पाये क्योंकि अंडरटेकर अनाउंसर टेबल से हट गए थे और शेन टेबल पर पिंजरे से गिर पड़े थे।

खुशकिस्मती से शेन रैसलमेनिया में चोटिल नहीं हुए थे और फिर आगे जाकर वे स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के कमिश्नर बन गए। यह माना जाता है कि शेन की वापसी इसीलिये हुई थी क्योंकि कंपनी को कमी खल रही थी और एक गैप को भरने के लिए। शेन अंडरटेकर के मैच के लिए वापस आये थे।

लेकिन फिर शेन ने अपना दौर जारी रखा और कम्पनी में रुक गए और ऐसा लग रहा है कि वे जल्दी वापस नहीं जाने वाले हैं। जब वे चले गए थे तब उन्होंने कंपनी से लिए हुए ब्रेक में बहुत कुछ किया है। ये है पांच अहम चीजें जो शेन मैकमैन ने उस समय किया था जब वे WWE से बाहर थे

1-चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड के सीईओ बने

जिस वर्ष WWE और शेन के बीच स्प्लिट हुआ था, शेन ने अपना तजुर्बा डिजिटल मीडिया के फील्ड में इस्तमाल किया। वे चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जो ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करती हैं। यह कंपनी बोल्डर कोलोराडो में स्थित है। चाइना ब्रॉडबैंड इंकॉर्पोरेटेड का मकसद है कि केबल इंडस्ट्री में वैल्यू एडेड सर्विसेस देना, जिसमें ब्रॉडबैंड इंटरनेट, पे-पर-व्यू, दर्शकों के लिए वीडियो ऑन डिमांड सर्विसेज देना जो रहते हैं पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना में।

2-स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल हुए

cory-mcilroy-father-1476725951-800

शेन आगे जाकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के एक सदस्य बने। यह मैनेजमेंट गोल्फ और क्रिकेट स्पोर्ट्स के प्रोफेशनल्स को प्रदर्शित करता है। यह कंपनी चेशिर, इंग्लैंड में स्थित है

दो बहुत चर्चित नाम जो आईएसएम दर्शाता है वो है, पहले हैं फॉर्मर US ओपन और 2 टाइम P G A चैंपियनशिप विजेता रोरी मैक्लोरी और दूसरे हैं 2 टाइम US ओपन विजेता ऐरनी एल्स।

3-यू ऑन डिमांड के सीईओ बने

you-on-demand-1476726784-800 2011 में चाइना ब्रॉडबैंड का नाम रिब्रांड करदिया गया और यह हो गया यू ऑन डिमांड। नाम और लोगो चेंज होने के बावजूद शेन मैक मैन ही सीईओ बने रहे। 2012 में फरवरी यू ऑन डिमांड ने डिज़नी के साथ डील करली।

शेन ने इस बारे में कहा था, "यह नया नाम दुनिया के सबसे बड़े मार्केटप्लेस में इमर्जिंग सेंस बढ़ाता है और यह हमारे मकसद को और भी अच्छे तरीके से दर्शाता है। चाइना में पे पर व्यू और वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के मुख्य विक्रेता बनना हमारा मकसद है"।

शेन ने दो साल बाद ही उस कंपनी की मुख्य भूमिका से रिजाइन कर दिया।

4-मोटरसाइकिल्स के लिए उन्होंने अपना प्रेम बढ़ाया

shane-motorcycle-1476729066-800

WWE से बाहर रहने समय शेन ने मोटरसाइकिल्स के लिए अपने प्यार को बढ़ाया। ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में इंडियन लैरी मोटरसाइकिल शॉप के पार्ट ओनर बने शेन मैकमैन।

यह शॉप के बारे में wwe. com में भी दिखाया गया था उनके रैसलमेनिया 32 के मैच के बाद। उन्होंने इंक्ड मैगज़ीन से कहा कि यह ब्रांड इस रियल एंड इट्स रॉ उनकी एक फ़ोटो देखी जा सकती है जिसमे शेन बाइक में काम करते नजर आ रहे हैं।

5-अपने परिवार को बढ़ाया

shane-and-sons-1476729624-800

शेन मैकमैन की शादी पूर्व WWE लाइववायर होस्ट मरिस्सा मज़्ज़ोला से हुई थी 20 वर्ष पहले। उनकी शादी के दौरान 2004 में डेक्लेन का जन्म हुआ था फिर कैन्यन का जन्म 2006 में हुआ ।

2010 में जब WWE के साथ जब शेन का रिश्ता ख़त्म हुआ था तब यह कपल ने अपने तीसरे बच्चे रोगन को जन्म दिया। उनके तीनो बच्चों को देखा गया था जब शेन मैकमैन अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया 32 में अपना मैच लड़े थ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications