3-यू ऑन डिमांड के सीईओ बने
2011 में चाइना ब्रॉडबैंड का नाम रिब्रांड करदिया गया और यह हो गया यू ऑन डिमांड। नाम और लोगो चेंज होने के बावजूद शेन मैक मैन ही सीईओ बने रहे। 2012 में फरवरी यू ऑन डिमांड ने डिज़नी के साथ डील करली।
शेन ने इस बारे में कहा था, "यह नया नाम दुनिया के सबसे बड़े मार्केटप्लेस में इमर्जिंग सेंस बढ़ाता है और यह हमारे मकसद को और भी अच्छे तरीके से दर्शाता है। चाइना में पे पर व्यू और वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के मुख्य विक्रेता बनना हमारा मकसद है"।
शेन ने दो साल बाद ही उस कंपनी की मुख्य भूमिका से रिजाइन कर दिया।
Edited by Staff Editor