जॉनी गार्गानो को चैलेंज करें डेक्स्टर लूमिस
Ad
Ad
डेक्स्टर लूमिस का NXT का सफर अभी तक शानदार रहा है और ऐसा प्रतीत होने लगा है कि वो जल्द ही किसी बड़ी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। गार्गानो हाल ही में Halloween Havoc में डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हैं।
इस हफ्ते गार्गानो को एक मिस्ट्री अपोनेंट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। वैसे तो टॉमैसो सिएम्पा और कुशिडा जैसे बड़े सुपरस्टार्स टाइटल शॉट के हकदार हैं लेकिन लूमिस भी एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर हैं और गार्गानो के साथ उनकी दुश्मनी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकती है।
Edited by Aakanksha