द अनडिस्प्यूटेड एरा को अपनी मौजूदगी दोबारा दर्ज करवानी चाहिए
Ad
Ad
पैट मैकेफ़ी, पीट डन, डैनी बर्च और ओनी लोर्कान की जोड़ी ने कई NXT सुपरस्टार्स की नाक में दम किया हुआ है। डन कह चुके हैं कि वो रोड्रिक स्ट्रॉन्ग को द अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ जुड़ने के लिए माफ नहीं करेंगे।
इस हफ्ते बर्च और लोर्कान को ब्रीज़ांगो के खिलाफ NXT टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना है। हालांकि चैंपियंस की हार की संभावनाएं बहुत कम हैं लेकिन इस मैच में पूरी द अनडिस्प्यूटेड एरा की टीम को बाहर आकर ये बताना चाहिए कि NXT में उनकी जगह कभी कोई नहीं ले पाएगा।
Edited by Aakanksha