इस हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी की थी। वह बताने वाले थे कि सुपर शोडाउन में वह किस रेसलर का सामना करने वाले हैं। इसके अलावा स्मैकडाउन में 'द डर्ट शीट' सैगमेंट की वापसी भी देखने को मिली। इसे द मिज़ और उनके टैग टीम पार्टनर जॉन मॉरिसन वापस लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास
रेसलमेनिया के लिए शो के कुछ डेवलपमेंट्स देखने को मिले। सऊदी अरब के शो को होने में अब 4 हफ़्तों से भी कम का समय बचा हुआ है और इस शो में कई मुकाबले इस इवेंट के लिए बुक किये गए।
आइये जानें इस हफ्ते की स्मैकडाउन के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया:
#5 गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन में द फीन्ड के खिलाफ बुरी तरह से हारने वाले हैं
स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट को चैलेंज किया। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट हुआ और उसमें वायट ने गोल्डबर्ग को बताया कि वह एक बड़ी गलती करने जा रहे हैं लेकिन WCW लैजेंड ने मौजूदा चैंपियन की एक भी नहीं सुनी।
उन्होंने फिर भी इस मैच के लिए लड़ने की इच्छा जताई और उन्होंने वो मिला भी। अब सुपर शोडाउन में द फीन्ड का सामना गोल्डबर्ग से होगा। सभी जानते हैं कि रेसलमेनिया से पहले द फीन्ड को एक बड़ी जीत कि ज़रूरत है और वो किसी भी हाल में सुपर शोडाउन में हारने नहीं वाले हैं। इस वजह से सऊदी अरब में गोल्डबर्ग की हार होना तय है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं