WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड की तरफ से समरस्लैम (SummerSlam) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो गई। ब्लू ब्रांड में इस इवेंट के लिए कुछ मुकाबलों की भी नींव बोई गई। साथ ही, एक बार फिर रोमन रेंस (Roman Reigns) पर निशाना साधा गया।वहीं, कई सुपरस्टार्स SmackDown में ब्लडलाइन के हमले का शिकार बन गए। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- क्या WWE ब्लेयर डेवनपोर्ट को बड़ा पुश नहीं देना चाहती है?ब्लेयर डेवनपोर्ट को इस साल हुए ड्राफ्ट में WWE SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। यही नहीं, ब्लेयर को वीडियो पैकेज के जरिए हाइप भी किया गया था। इस वजह से उन्हें बड़ा पुश मिलने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।बता दें, डेवनपोर्ट विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में हारकर लैडर मैच में जगह बनाने से चूक गई थीं। वहीं, पूर्व NXT सुपरस्टार को इस हफ्ते नेओमी के खिलाफ हार मिली। ब्लेयर डेवनपोर्ट मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही अभी तक SmackDown में एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का उन्हें फिलहाल बड़ा पुश देने का कोई इरादा नहीं है।4- WWE SummerSlam में लोगन पॉल की बादशाहत का अंत कर सकते हैं एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए। इस कॉन्ट्रैक्ट पर निक एल्डिस और नाइट ने साइन कर दिया है और अब केवल पॉल को सिग्नेचर करना बाकी रह गया है। लोगन अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी करने वाले हैं और उनकी वापसी के बाद SummerSlam के लिए यूएस चैंपियनशिप मैच सेटअप हो सकता है।याद दिला दें, एलए नाइट ने कुछ हफ्ते पहले लोगन पॉल को पिन किया था। ऐसा लग रहा है कि मेगास्टार ही SummerSlam में लोगन की यूएस चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत करने वाले हैं। देखा जाए तो पॉल का टाइटल रन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने 250 से ज्यादा दिनों तक यूएस चैंपियनशिप होल्ड करने के बावजूद इसे केवल दो बार डिफेंड किया है।3- WWE SmackDown में Money in the Bank ब्रीफकेस की वजह से नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन की दोस्ती का अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन ने मिलकर WWE विमेंस चैंपियन बेली पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद टिफनी ने रोल मॉडल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहा था लेकिन नाया ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया था। बता दें, जैक्स को SummerSlam में बेली के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।स्ट्रैटन ने भी यह टाइटल जीतने के इरादे जाहिर कर दिए हैं। संभव है कि टिफनी स्ट्रैटन आने वाले समय में भी बेली पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकती हैं। इस वजह से उनके नाया जैक्स के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। यही नहीं, अगर नाया SummerSlam में WWE विमेंस चैंपियन बन जाती हैं तो टिफनी MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए उनसे टाइटल हासिल कर सकती हैं।2- WWE SummerSlam 2024 में जेकब फाटू को मिलेगा मैच? View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने Money in the Bank 2024 में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच के जरिए WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। हालांकि, जेकब को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ना अभी बाकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फाटू ने डेब्यू के बाद से ही काफी प्रभावित किया है।इन्फोर्सर इस हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स समेत कई स्टार्स का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो जेकब फाटू ने काफी कम समय में खुद को डॉमिनेंट स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है और उन्हें फैंस से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। इस वजह से संभव है कि जेकब को SummerSlam में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।1- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करेंगे रोमन रेंस? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने इस हफ्ते SmackDown में बड़ा दावा करते हुए कहा कि रोमन रेंस वापसी करने के बाद उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करेंगे। हालांकि, इस बात की संभावना ना के बराबर है कि रोमन अपने पूर्व इन्फोर्सर को ट्राइबल चीफ मानेंगे। इसके बजाए वो ब्लडलाइन में उनकी पोजिशन लेने की वजह से सिकोआ को सबक सिखा सकते हैं।देखा जाए तो रेंस ने द रॉक से भी खुद को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज कराया था। अगर रोमन रेंस अपने सबसे आक्रमक रूप में आते हैं तो संभव है कि वो सोलो सिकोआ को एक बार फिर उन्हें ट्राइबल चीफ मानने के लिए मजबूर कर सकते हैं।