#4 बाहरी लोगों की राय
हम सभी ने रैसलिंग को नापसंद करने वाले लोगों को यह कहते हुए सुना है- "यह नकली है, आप इसे क्यों देखते हैं, एमएमए इससे बेहतर है।" उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक हैं, लेकिन बुरा तब लगता है जब वह इसके बारे में ज्ञान देने लगते हैं जबकि उन्हें खुद इस विषय में कुछ नहीं पता होता है।
वह आपको यह समझाने की कोशिश करते हैं कि आपको नहीं पता कि आप जो देख रहे हैं, उसमें जानबूझकर हिंसा नहीं की जाती और इस चार्चा में दूसरे व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं देते क्योंकि यह लोग काफी ज़िद्दी और अड़ियल होते हैं। हमें काफी बुरा लगता है जब यह लोग रैसलिंग में डालें गए निष्ठा और कौशल की कद्र नहीं करते।
Edited by Staff Editor