#3 कमेंट्री की आपदा
हमें लगता है कि माइकल कोल एक अत्यंत प्रतिभाशाली काॅमेंटेटर है। लेकिन दुर्भाग्य से, WWE कमेंट्री टीम की सीमाओं में जकड़े रहने की वजह से उन्हें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका ही नहीं मिलता। कभी-कभी इससे एक हास्यास्पद लम्हा जरूर मिलता है, लेकिन ज्यादातर समय चीजें निर्मित और निष्ठाहीन लगती हैं।
ऐसा WWE के बाहर भी होता है जहां कई कंपनिया वैध विश्लेषण और 80% समय तक रैसलर्स और एक-दूसरे में खोट निकालने के बीच का संतुलन नहीं ढूंढ पाते। कमेंट्री रैसलिंग का एक बड़ा हिस्सा है और हम चाहते हैं कि इसमें कुछ बदलाव आए।
Edited by Staff Editor