आप और हम ना सिर्फ प्रोफेशनल रैसलिंग बल्कि WWE के भी बहुत बड़े फैन हैं। इस सब के बावजूद कभी कभार ऐसा कुछ होता है जो हमें ये बात कहने पर मजबूर कर देता है कि ये सेगमेंट या मूव तो बच्चों वाली थी, लेकिन जब हम उसे बड़े पैमाने और लम्बे समय के आधार पर देखें तो यही कहेंगे कि उनका निर्णय सही था। ये ज़रूरी नहीं है कि हर कोई ऐसा ही सोचे लेकिन इस लिस्ट में आने वाली वो 5 चीज़ें, फिर चाहे वो मूव हो, या कोई हथियार जिसने WWE को कभी ना कभी मुश्किलों में डाला, धीरे धीरे प्रोग्रामिंग से हटा दी गई। कई मर्तबा तो लोग इन मूव्स या चीज़ों को जानबूझ कर करते हैं ताकि मैच का स्तर बढ़ सके, भले ही उन्हें परदे के पीछे जाते ही विंस मैकमैहन से कई बातें सुननी पड़ें या फिर उन्हें फाइन ही क्यों ना किया जाए। इस सबके बावजूद इन मूव्स के अपने ही मज़े हैं। आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में जिन्हे WWE ने बैन कर दिया और उसके पीछे के कारण:
डेंजरस मूव्स
जब से ओवन्स हार्ट की एक मूव ने स्टोन कोल्ड की गर्दन तोड़ दी, जिसकी वजह से वो अब रैसल नहीं कर सकते, तबसे विंस इस बात पर बड़ी बारीक नज़र रखते हैं कि किसकी मूव सही है और किसकी मूव नहीं है।
इसी वजह से वो कई मूव्स को बैन कर चुके हैं, जिनमें पाइलड्राइवर, पंट और कर्ब स्टॉम्प प्रमुख हैं। इसका प्रमुख कारण ये बताया जाता है कि विंस नहीं चाहते कि कोई भी युवा उन मूव्स को ट्राई करे और फिर चोटिल हो जाए, लेकिन अगर ये मूव्स तरीके से की जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।
वक्तव्य और वाक्यांश
अगर आप कोई मैच देख रहे हैं, लेकिन उसकी कमेंट्री उतनी कमाल नहीं है, तो किसी भी हालत में आपको वो मैच उतना मज़ेदार नहीं लगेगा। इस काम को करने के लिए WWE के पास एक्सपर्ट्स हैं जैसे कि माइकल कोल या फिर बायरन सैक्सटन।
ये मैच को इस तरह से कमेंटेट करते हैं कि आपको मज़ा आ जाता है, लेकिन फिर इन्हें 'बेल्ट', 'हाउस शो', 'टैलेंट','फ्यूड', 'प्रो-रैसलर', जैसे अनगिनत शब्द बोलने से क्यों रोका जाता है? कई लोग मानते हैं कि ऐसा विंस मैकमैन द्धारा बिज़नेस की सैनिटी को बचाए रखने के लिए किया जाता है।
मैच कंटीन्यू रखना
एक दौर था जब रैसलर गिरते पड़ते चोटिल होते हुए भी पूरा मैच लड़ता था, लेकिन अब स्थितियाँ बदल गई हैं। अब रैफरी को ये स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर मैच के दौरान कोई रैसलर चोटिल हो जाए या उसका अंदेशा भी हो तो मैच को वहीँ रोक दिया जाए, और सिर्फ यही नहीं, उस चोटिल रैसलर पर उसका अपोनेंट या अपोनेंट्स अटैक नहीं कर सकते हैं।
यदि इसका उल्लंघन होता है तो उसके काफी दुष्परिणाम होते हैं। यही वजह थी कि डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के बीच का मैच बीच में ही रोक दिया गया था, क्योंकि इसके दौरान डेनियल चोटिल हो गए थे।
चेयर को सिर पर दे मारना
इस रूल का सबसे बड़ा कारण शायद क्रिस बैन्वा के सिर पर हुई चोटें हैं। उनकी मौत के बाद जब डॉक्टर्स ने चेक किया तो ये पाया कि उनका सिर एक 85 साल के अल्ज़ाइमर्स पेशेंट जैसा था।
इसके बाद विंस ने चेयर को सिर पर इस्तेमाल किये जाने वाले नियम पर रोक लगा दी। हालांकि इस नियम का उल्लंघन रैसलमेनिया 27 में उस वक़्त हुआ जब ट्रिपल एच ने एक चेयर टेकर के सिर पर दे मारी।
ब्लड
जब से WWE ने PG में कदम रखा हैं तब से उन्होंने इस ब्लड वाले कांसेप्ट से किनारा कर लिया है। एक दौर था जब या तो ब्लेडिंग या ब्लड कैप्स्युल्स से ऐसा इफ़ेक्ट बनाया जाता था, लेकिन जैसे जैसे वक़्त बदला, और WWE ने अपनी रेटिंग स्टाइल बदली, चीज़ें ही बदल गई।
लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला