डेंजरस मूव्स
जब से ओवन्स हार्ट की एक मूव ने स्टोन कोल्ड की गर्दन तोड़ दी, जिसकी वजह से वो अब रैसल नहीं कर सकते, तबसे विंस इस बात पर बड़ी बारीक नज़र रखते हैं कि किसकी मूव सही है और किसकी मूव नहीं है।
इसी वजह से वो कई मूव्स को बैन कर चुके हैं, जिनमें पाइलड्राइवर, पंट और कर्ब स्टॉम्प प्रमुख हैं। इसका प्रमुख कारण ये बताया जाता है कि विंस नहीं चाहते कि कोई भी युवा उन मूव्स को ट्राई करे और फिर चोटिल हो जाए, लेकिन अगर ये मूव्स तरीके से की जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।
Edited by Staff Editor