वक्तव्य और वाक्यांश
अगर आप कोई मैच देख रहे हैं, लेकिन उसकी कमेंट्री उतनी कमाल नहीं है, तो किसी भी हालत में आपको वो मैच उतना मज़ेदार नहीं लगेगा। इस काम को करने के लिए WWE के पास एक्सपर्ट्स हैं जैसे कि माइकल कोल या फिर बायरन सैक्सटन।
ये मैच को इस तरह से कमेंटेट करते हैं कि आपको मज़ा आ जाता है, लेकिन फिर इन्हें 'बेल्ट', 'हाउस शो', 'टैलेंट','फ्यूड', 'प्रो-रैसलर', जैसे अनगिनत शब्द बोलने से क्यों रोका जाता है? कई लोग मानते हैं कि ऐसा विंस मैकमैन द्धारा बिज़नेस की सैनिटी को बचाए रखने के लिए किया जाता है।
Edited by Staff Editor