मैच कंटीन्यू रखना
एक दौर था जब रैसलर गिरते पड़ते चोटिल होते हुए भी पूरा मैच लड़ता था, लेकिन अब स्थितियाँ बदल गई हैं। अब रैफरी को ये स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर मैच के दौरान कोई रैसलर चोटिल हो जाए या उसका अंदेशा भी हो तो मैच को वहीँ रोक दिया जाए, और सिर्फ यही नहीं, उस चोटिल रैसलर पर उसका अपोनेंट या अपोनेंट्स अटैक नहीं कर सकते हैं।
यदि इसका उल्लंघन होता है तो उसके काफी दुष्परिणाम होते हैं। यही वजह थी कि डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के बीच का मैच बीच में ही रोक दिया गया था, क्योंकि इसके दौरान डेनियल चोटिल हो गए थे।
Edited by Staff Editor