#4 रोंडा राउजी का शानदार डेब्यू और विमेंस रॉयल रंबल मैच में जीत
अगर WWE किसी तरह से रोंडा राउजी के साथ एक डील करने में कामयाब होती है तो यह विमेंस प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास में एक आइकोनिक लम्हा होगा। WWE ने पिछले 3-4 सालों में ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए लगातर सीमाओं को तोड़ा है और विमेंस रैसलिंग को बढ़ावा देने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। WWE के इस डिवीजन ने बहुत जल्द काफी नाम कमाया है और कुछ ही दिनों में WWE के पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनकर इतिहास बनाने वाली है। अब, चूंकि इस मैच में 30 सुपरस्टार जो हर वह पैंतरा आजमाएंगी जो उन्हें रैसलमैनिया के मैन इवेंट में पहुंचा सके, इसलिए इस मैच में कई रिटर्न और NXT कॉल-अप होने वाली हैं। लेकिन, सभी 'वन नाइट ओनली' रिटर्न और कॉल-अप के बावजूद, रोंडा राउजी के संभावित डेब्यू की अफवाहों ने हाल ही में इस डिवीजन पर बहुत लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार असुका, बैकी लिंच , साशा बैंक्स, नाया जैक्स और बेली को माना जा रहा है, लेकिन WWE में रोंडा के साथ डील के लगभग तय होने के अफवाहों से ऐसा लग रहा है कि राउजी रंबल में अपना डेब्यू करेंगी और संभवत: इसे मैच में जीतेंगी भी। रोंडा राउजी और असुका इस मैच में आखिर तक रह सकती है और शायद राउजी 'द एम्प्रेस आॅफ टुमोरो' को पछाड़ने में कामयाब होंगी। स्मैकडाउन विमेंस चैम्पियनशिप के लिए शार्लेट के राउजी से भिड़ने की संभावना है।