#1 शिंस्के नाकामुरा का जीतेंगे मेंस रॉयल रंबल

अब हम रॉयल रंबल के 31वें संस्करण को देखने से 9 दिन दूर हैं और जैसे-जैसे दिन गुजार रहे हैं, WWE यूनिवर्स के बीच भी उत्साह बढ़ रहा है, यह जानने के लिए कि कौन रैसलमैनिया 34 के मैन इवेंट के लिए अपना नाम दर्ज करवायेगा? हालांकि जॉन सीना और रोमन रेन्स को अभी भी इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वह "किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल" है जिनका पाला भारी लग रहा है और वह फिलाडेल्फिया में विजयी होकर लौटने की सूची में सबकी पहली पहली पसंद हैं। नाकामुरा की जीत से हम उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' संभावित ड्रीम मैच में भिड़ते हुए देख सकते हैं । यह जापानी सनसनी एक बहुमुखी कलाकार है और उनमें वह सारी क्षमताएं है जिससे वह दुनिया में कहीं भी एक क्लासिक दे सकते है, लेकिन उनके हाल के मेन रोस्टर रन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। रॉयल रम्ब्ल में जीतने पर नाकामुरा का ना सिर्फ WWE में स्टॉक बढ़ाएगा बल्कि फैन्स के बीच भी आश्चर्य और उत्तेजना लाएगी जो पिछले कुछ सालों की घटनाओं से निराश हुए हैं। लेखक - आबिद ख़ान , अनुवादक - संजय दत्ता