4. एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स बनाम ट्रिश और लिटा
ब्लिस और जेम्स कहें कि वे दोंनो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ महिला रैसलर्स हैं लेकिन ट्रिश और लिटा उस दावे पर एतराज करें। ट्रिश और लिता दोनों अभी भी थोड़ी देर के लिए रिंग में जाने की स्थिति में हैं। वे आखिरी बार महिला रॉयल रंबल में मैच के पहले और आखिरी आश्चर्यजनक प्रवेशकर्ता के रूप में दिखाई दी थी। यह हमें दो पूर्व लैजेंड्स के द्वारा वर्तमान की संभवतः सर्वश्रेष्ठ WWE महिला को टॉर्च पास करने का शानदार क्षण देगा।
Edited by Staff Editor