WWE काफी सारें फेज़ से गुजरा है, जिन्हें हम अलग-अलग युग कह सकते हैं। प्रोमोशन करियर बेस्ड युग से बढ़ना शुरु किया है और ये एटिट्यूड एरा से मॉडर्न एरा में पहुंच गया है। इन बदलावों में काफी बड़ा योगदान अंदरूनी और बाहरी तत्वों का रहा है। इन सब चीजों ने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में काफी योगदान दिया है। आइए देखते हैं ऐसी ही चीजों को जिन्होंने WWE को पूरी तरह से बदल डाला।
#1 इंटरनेट
WWE को प्रभावित करने में शायद इंटरनेट के अलावा किसी और फैक्टर ने इतना बड़ा योगदान नहीं दिया। इंटरनेट ने WWE को काफी हद तक प्रभावित किया है। इंटरनेट फैन्स को WWE के ज्यादा करीब लाया है। ट्वीटर जैसे प्लेटफॉर्मस पर दर्शकों का रिएक्शन देखा जा सकता है। इंटरनेट की वजह से अफवाहें हमेशा बनी रहती है। डिजीटाइजेशन की वजह से सूचनाएं काफी ज्यादा तेजी से फैलती है। इन सबसे बढ़कर wwe ने ऐसा फैन बेस बना लिया है। जिसकी वजह से फैन्स पीपीवी इवेंट्स देख सकते हैं। पहले से कहीं कम रेट पर WWE प्रोग्रामिंग का मजा लिया जा सकता है।
#2 पीजी रेटिंग
WWE फैन्स जानते हैं कि एटिट्यूड एरा की प्रोग्रामिंग अब बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलती। ज्यादा रियल और फैमिली फैन्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि टीवी पीजी रेटिंग्स ज्यादा से ज्यादा पाई जा सके। फैन्स को शायद ये ट्रैंड पसंद नहीं आता। जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स को लेकर बच्चों में क्रेज और मार्केटिंग के अवसर रेटिंग्स की वजह से ही ज्यादा टिक पाए है। एटिट्यूड एरा के दौरान की स्टोरी और एक्शन की वजह से इसको आलोचना का शिकार करना पड़ सकता है।
#3 मनडे नाइट वॉर
मनडे नाइट वॉर टर्म 90 के दशक में इस्तेमाल की जाती थी, जब WCW का मनडे नाइट्रो और WWF का मनडे नाइट रॉ टीवी रेटिंग के लिए जूझते थे। हां, इसमें WWF ने जीत हासिल की लेकिन WCW ने भी काफी समय के लिए अपनी पकड़ बनाकर रखी। जिसकी वजह से WWF ने एजियर प्रोग्रामों की ओर रूख किया जो एटिट्यूड एरा के नाम से जानी गई। इसकी की वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच और रॉक जैसे सुपरस्टार्स ने जन्म लिया।
#4 बाहरी प्रतियोगी खरीदना
बैकस्टेज होने वाली चीजों से WWE को ऑन स्क्रीन काफी नुकसान होता है। शुरुआती 2000 से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता। जब विंस मैकमैहन और WWE ने WCW और ECW से प्रतियोगी खरीदे। इसकी वजह से नए और पुराने टैलेंट के बीच घमासान शुरु हो गया और इन्वेज़न एंगल में आ गया। हर चीज का कुछ अच्छा और बुरा प्रभाव होता है। रेसलिंग और WWE पर इसके प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता।
#5 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
रेसलिंग की दुनिया में मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब से फेमस शायद ही कोई इंसीडेंट हो। ये सर्वाइवर सीरीज 1997 के दौरान हुआ था। जब शॉन माइकल्स ने WWF चैंपियन ब्रैट हार्ट को उन्ही के सबमिशन में लॉक कर लिया था। ब्रैट हार्ट ने टैप आउट नहीं किया। लेकिन रैफरी ने विंस मैकमैहन के इशारे पर बैल बजा दी। इससे पहले बतौर WWF बॉस विंस मैकमैहन को टीवी पर ज्यादा पहचान नहीं मिली। उसके बाद ईगो से भरे हुए विंस मैकमैहन न जन्म लिया। जो आज तक चला आ रहा है। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा