#3 मनडे नाइट वॉर
मनडे नाइट वॉर टर्म 90 के दशक में इस्तेमाल की जाती थी, जब WCW का मनडे नाइट्रो और WWF का मनडे नाइट रॉ टीवी रेटिंग के लिए जूझते थे। हां, इसमें WWF ने जीत हासिल की लेकिन WCW ने भी काफी समय के लिए अपनी पकड़ बनाकर रखी। जिसकी वजह से WWF ने एजियर प्रोग्रामों की ओर रूख किया जो एटिट्यूड एरा के नाम से जानी गई। इसकी की वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच और रॉक जैसे सुपरस्टार्स ने जन्म लिया।
Edited by Staff Editor