#4 बाहरी प्रतियोगी खरीदना
बैकस्टेज होने वाली चीजों से WWE को ऑन स्क्रीन काफी नुकसान होता है। शुरुआती 2000 से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता। जब विंस मैकमैहन और WWE ने WCW और ECW से प्रतियोगी खरीदे। इसकी वजह से नए और पुराने टैलेंट के बीच घमासान शुरु हो गया और इन्वेज़न एंगल में आ गया। हर चीज का कुछ अच्छा और बुरा प्रभाव होता है। रेसलिंग और WWE पर इसके प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता।
Edited by Staff Editor