#2 ROH/NJPW का "G1 सुपरकार्ड"
अगर आप लोग पिछले कुछ महीनों से ROH से जुड़ी रैसलिंग न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान दे रहे हैं तो आप यह तो जानते ही होंगे कि ROH मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक इवेंट बुक करना चाहता है। लेकिन किसी कारण यह शो इस एरीना में बुक नहीं हो पाया और इसका कारण WWE को माना जा रहा है। हालांकि कुछ दिनों पहले यह घोषणा की गई कि ROH, मैडिसन स्क्वायर गार्डन में न्यू जापान प्रो-रैसलिंग के साथ मिलकर G1 सुपर कार्ड शो होस्ट करने वाला है जो अगले साल 6 अप्रैल, 2019 को रैसलमेनिया वीक के दौरान होगा। अगर यह दोनों प्रमोशंस मिलकर MSG को फैंस से भरने में कामयाब होते हैं तो यह WWE के लिए बड़ा झटका होगा और यह साफ़ हो जाएगा कि ROH व NJPW भी एरीना-लेवल रैसलिंग प्रमोशंस हैं।
Edited by Staff Editor